जमशेदपुर : नेहरु युवा केंद्र, जमशेदपुर की ओर से करनडीह, दिसोम जाहेर भवन में जिला युवा सम्मेलन व जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी प्रखंड से आए कुल 30 युवा क्लब को खेल सामग्री दिया गया। साथ ही साथ सांस्कृतिक जनजातीय नृत्य प्रस्तुत करते हुए भूमिज, संथाल, हो सांस्कृतिक नृत्य से सभी युवाओं को अवगत कराया। इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह मुख्य अतिथि के स्वरूप मे उपस्थित हुए और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी युवा अपने संस्कृति के बारे में जरूर जानकारी रखे और इसे जरूर बचाए रखे।

साथ ही साथ पर्यावरण को भी बचाए रखने के लिए युवाओं से पेड़ लगाने की अपील की। नेहरु युवा केंद्र जमशेदपुर के जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी युवाओं को संबोधित करते हुए सभी युवाओ को अपने गांव के लिए एक अच्छा काम करके प्रेरणास्रोत बनने की अपील की। ताकि बाकि युवा भी देखकर समाज के लिए अच्छा काम करे। इस अवसर पर लेखापालक आशीष जैन, डी कृष्णा राव विभिन्न प्रखंड के आए हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सेवक उपस्थित थे।

