मिरर मीडिया : वर्तमान झारखंड की हेमंत सरकार असहाय और निष्क्रिय हैं। वे अक्षम CM हैं उपयुक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही। उन्होंने हेमंत सोरेन को अनुभवहीन और अक्षम मुख्यमंत्री करार देते हुए उनके छोटे भाई बसंत सोरेन को सीएम बनाने की मांग की है। रघुवर दास ने कहा कि 19 महीने की हेमंत सरकार में राज्य में आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं। इसलिए जेएमएम को अक्षम और अनुभवहीन सीएम को पद से हटाना चाहिए।
सोरेन परिवार से ही सीएम बनाना है तो बसंत सोरेन के सीएम बनाना चाहिए। रघुवर दास ने कहा कि जेएमएम में कई ऐसे विधायक हैं जिनका लंबा राजनीतिक अनुभव है। नलिन सोरेन, स्टीफन मरांडी, लोबिन सोरेन जैसे सीनियर नेता को सीएम बनाना चाहिए। लेकिन अगर सोरेन परिवार से ही किसी को मुख्यमंत्री बनाना है, तो युवा तुर्क नेता बसंत सोरेन को जेएमएम मुख्यमंत्री बनाए। सूबे में कानून व्यवस्था की हालत लचर है। आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार की घटना होती रहती हैं। इसलिए ऐसे अक्षम और अनुभवहीन मुख्यमंत्री को तत्काल बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।
वही रघुवर दास के बयान के बाद झारखंड में सत्ताधारी दल के नेता भी हमलावर हो गए है। कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा हमेशा से फुट डालो और राज करो कि राजनीति करते आई है अगर उन्हें झारखंड और देश की इतना ही चिंता है तो वह प्रधानमंत्री बदलने का सुझाव दे।वही राजद ने कहा कि रघुवर दास को दूसरों को नसीहत देना छोड़ कर खुद की पार्टी को नसीहत देनी चाहिए। ये महा गठबंधन तय करेगी कि झारखंड के मुख्यमंत्री कौन हो ,अगर नसीहत देना ही है तो मेरी भी एक नसीहत है कि भाजपा में नरेन्द्र मोदी से योग्य आडवाणी जी और गडकरी जी हैं इनके नाम को आगे बढ़ना चाहिए।