cVIGIL एप: आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत अब एक क्लिक में, आपकी पहचान रहेगी गोपनीय

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव-2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे आदर्श आचार संहिता (MCC) के किसी भी उल्लंघन की सूचना तुरंत cVIGIL (सिविजिल) मोबाइल एप के माध्यम से दें। उन्होंने कहा कि एक क्लिक में शिकायत कर आप निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है।

​क्या है cVIGIL एप और इसकी खूबियां?

​cVIGIL एप चुनाव संबंधित शिकायतों को त्वरित रूप से दर्ज करने और उनका निवारण करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। यह नागरिकों को सशक्त बनाता है ताकि वे सक्रिय रूप से चुनाव प्रक्रिया की निगरानी कर सकें।

नागरिक इन प्रमुख उल्लंघनों की शिकायत दर्ज करा सकते हैं:

  • ​साम्प्रदायिक द्वेषपूर्ण भाषण (Communal Hate Speech)
  • ​शराब/नशीले पदार्थ का वितरण
  • ​धन का वितरण
  • ​फेक न्यूज़
  • ​पेड न्यूज
  • आग्नेयास्त्र का प्रदर्शन
  • ​संपत्ति की क्षति (दीवारों पर लिखना, पोस्टर लगाना आदि)
  • ​मुफ्त वितरण (Freebies Distribution)
  • ​मतदाता परिवहन
  • ​धमकाना/प्रताड़ना

​शिकायत दर्ज करने की आसान प्रक्रिया

​शिकायतकर्ता एंड्रॉइड (Android) या आईओएस (iOS) प्लेटफॉर्म से cVIGIL एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद, मोबाइल नंबर और ओटीपी (OTP) के माध्यम से साइन अप करें।

  • ​एप में ‘File Complaint’ विकल्प चुनें।
  • ​उल्लंघन की श्रेणी का चयन करें।
  • ​उल्लंघन से संबंधित फोटो या वीडियो साक्ष्य के रूप में अपलोड करें।
  • ​घटना का समय और स्थान दर्ज करें।
  • ​शिकायत सबमिट करें।

​शिकायत सबमिट होने के बाद इसका त्वरित सत्यापन किया जाता है और उल्लंघन पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।

Share This Article