संवाददाता, धनबाद: बरवअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत साइबर अपराध का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां अपराधियों ने नारायण मुर्मू से ऑनलाइन ठगी कर 1.71 लाख की रकम हड़प ली गई। पीड़ित की ओर से दर्ज आवेदन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुमला जिले के चैंपुर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मामले को लेकर पीड़ित ने बरवअड्डा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ साइबर ठगी कर बैंक खाते के माध्यम से 1,71,150/- की अवैध रूप से निकासी की गई है। जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गई।
जांच में यह पता चला कि यह राशि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 7617802010001800 (IFSC: UBIN05617) में भेजी गई थी, जो सुमन प्रमोद लकड़ा के नाम पर है। आरोपी सुमन का स्थायी पता सदर अस्पताल, प्रेमनगर, गुमला है।
आरोपी सिमडेगा से गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने प्राप्त राशि को एटीएम के माध्यम से निकाला और फिर उसका कुछ हिस्सा अन्य बैंक खातों में स्थानांतरित कर दिया। साइबर शाखा एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसे 22 मई को सिमडेगा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस अपराध में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही आरोपी के संपर्क में रहे अन्य बैंक खातों और डिजिटल ट्रांजेक्शन का भी विश्लेषण किया जा रहा है। संभावना है कि यह एक संगठित साइबर गिरोह का हिस्सा हो सकता है।