HomeधनबादDhanbad में बढ़ता Cyber Crime : किराये के मकान में साइबर क्राइम...

Dhanbad में बढ़ता Cyber Crime : किराये के मकान में साइबर क्राइम करते रंगे हाथ पकड़ाएं 9 अपराधी

Dhanbad में बढ़ रहे साइबर अपराध और उसे पर अंकुश लगाने के उद्देश्य धनबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है और 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है सभी अलग-अलग जिलों से धनबाद में आकर किराया के मकान में रहते थे और लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।

Dhanbad में छापामारी कर 9 साईबर अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए Dhanbad पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन ने बताया कि नावाडीह स्थित सन ब्राईट अपार्टमेट के प्रथम तल्ले पर स्थित एक फ्लैट जो कि सोमनाथ सिंह का बताया गया, के अंदर विधिवत छापामारी करने पर साईबर अपराध करते हुए कुल 9 साईबर अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। उनके पास से 28 मोबाईल, 37 क्रेडिट/डेबिट कार्ड, 09 पासबुक, 5 लैपटॉप, 2 डोंगल, 3 लैपटॉप चार्जर, 1 डायरी और 11 पैन कार्ड/आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।

Reddy book वेबसाईट के जरिये करते थे ठगी

प्रारंभिक पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इनके द्वारा बनाये गये Reddy book वेबसाईट के जरिये लोगों को वाट्सऐप के माध्यम से जुड़कर ऑनलाईन गेमिंग के नाम पर उनसे अलग-अलग फर्जी बैंक खातों में पैसे जमा करा लेते थे। जिसके बदले उन्हें डिजिटल क्वाईन उपलब्ध कराकर ऑनलाईन गेम खिलाने के नाम पर ठगी की जाती थी। एक दूसरा तरीका ग्राहक को केडिट / डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर उनसे उनकी कार्ड की विवरणी प्राप्त कर ठगी की जाती थी।

धनबाद के जीटी रोड के आसपास के क्षेत्रों में बढ़ता साइबर अपराध

बता दें कि धनबाद के जीटी रोड के आसपास के क्षेत्र खासकर टुंडी, निरसा गोविंदपुर, जामताड़ा के सीमावर्ती इलाके साइबर अपराध की जद में पूरी तरह से आ गए हैं। इस क्षेत्रों में कुछ युवा इसे अपना कैरियर समझ बैठे हैं। ऐसे में साईबर अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से धनबाद साईबर थाने के डीएसपी संजीव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी हुई जिसमें सभी को एक साथ गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए साईबर फ्रॉड चंडीगढ़, गिरिडीह, बोकारो, जामताड़ा धनबाद सहित कई अन्य जगहों के

एसएसपी हरदीप पी जनार्दन ने बताया  कि पकड़े गए साईबर फ्रॉड चंडीगढ़, गिरिडीह, बोकारो, जामताड़ा धनबाद समेत कई अन्य इलाकों के रहने वाले हैं। देश भर में ये लोग डेबिट- क्रेडिट कार्ड बन्द होने का भय दिखाकर, Reddy book वेबसाइट एवं व्हाट्सएप  लिंक ,ऑन लाइन गेमिंग में डिजिटल क्वाइन दिलाकर  ऑन लाइन गेम खेलाने के नाम पर भी ठगी करते थें।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular