धनबाद: साइबर पुलिस ने गुरुवार को विशेष अभियान चलाकर प्रतिबिंब ऐप के जरिए लोगों को ठगने वाले साइबर अपराधी रियाजुल हक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी धनबाद के जमाडोबा का रहने वाला है और लंबे समय से साइबर ठगी में सक्रिय था। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया है, जिसका उपयोग वह धोखाधड़ी करने के लिए करता था।
रिश्तेदारों की आवाज में बात कर ठगता था पैसे
साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी प्रतिबिंब ऐप के जरिए लोगों के रिश्तेदारों की आवाज में बात करता था और बीमारी या आर्थिक तंगी का बहाना बनाकर उनसे पैसे ऐंठता था। वह मुख्य रूप से बिहार और महाराष्ट्र के लोगों को अपना शिकार बनाता था।
कोलकाता के व्यक्ति की तलाश जारी
पूछताछ के दौरान एक और व्यक्ति का नाम सामने आया है, जो कोलकाता का रहने वाला है और इस ठगी में आरोपी का सहयोगी बताया जा रहा है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जाएगी।
साइबर डीएसपी की अपील – सतर्क रहें, अनजान कॉल्स पर न करें विश्वास
साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने आम जनता से अनजान कॉल्स पर विश्वास न करने और किसी भी संदिग्ध मामले की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अपना पर्सनल डाटा किसी अजनबी से साझा न करें और साइबर अपराधियों से सतर्क रहें।
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।