Cyber ठगी करने वाला अभियुक्त बिमल रविदास को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर अपराधी बिमल को पुलिस ने स्थानीय थाना के सहयोग से मैथन होटल, मैथन के समीप से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में सरकार की सुखाड़ योजना का लाभ देने के नाम से कई व्यक्तियों का खाता खुलवा कर उनका पासबुक एवं ATM लेकर साइबर ठगी करके पैसे इसी खाते में मंगवाने की बात सामने आई है जबकि अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर साइबर ठगी के पैसे की निकासी कर आपस में बांट लेते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो मोबाईल, तीन सीम कार्ड एक बुलेट मोटरसाइकिल एवं 28 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है।
इस बाबत साइबर DSP संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध झारखण्ड राज्य के अलावे अन्य राज्यों में भी साइबर मामले में संलिप्तता पाई गई है। जिसका सत्यापन किया जा रहा है।