Dhanbad: क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

Anupam Kumar
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया:धनबाद पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो अपराधियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार होने में सफल रहा।

गिरफ्तार आरोपी सतीश कुमार मंडल धनबाद के टुंडी मधुरसा का रहने वाला है। साइबर थाना और टुंडी थाना की संयुक्त कार्रवाई में इस अपराधी को धर-दबोचा गया, जिसके पास से 7 मोबाइल फोन और 13 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर ठगी का खेल

साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अपराधी RBL बैंक के क्रेडिट कार्ड को बनवाने और अपडेट करने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे।

पहले वे फोन पर लोगों से बात कर उन्हें झांसे में लेते और फिर उनके मोबाइल में एक एपीके फाइल डाउनलोड करवाते थे।

यह भी देखें :

बिहार के CM नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की धनबाद से उठी मांग

https://youtu.be/PKlpwadiakI?si=J8v8zEQ88iKB71fL

पीड़ितों के फोन पर लेते थे पूरा कंट्रोल

इस फाइल के जरिए अपराधी पीड़ित के फोन का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले लेते और फिर ठगी को अंजाम देते थे। बरामद सिम कार्ड में से दो नंबरों पर पहले से ही शिकायत दर्ज है, जबकि बाकी की जांच जारी है।

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

Share This Article