जमशेदपुर : साइबर ठगों ने ठगी करने के लिए नया तरीका इजाद किया है। ठग लोगों के मोबाइल पर बिजली बिल बकाया होने का मैसेज भेजकर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। ठग द्वारा लोगों को विद्युत निगम के नाम से मैसेज भेजकर कनेक्शन काटने की चेतावनी देते हुए नंबर भेजकर उन पर कॉल करने के लिए कहा जाता है। ठगों ने सिदगोड़ा की एक महिला को निशाना बनाया है। उनके खाते से 1.88 लाख रुपये उड़ा लिए। महिला के अनुसार उसे एक मैसेज आया जिसमें बिजली बिल अपडेट ना होने की बात लिखी गई थी और एक मोबाइल नंबर दिया गया था. नंबर पर फोन करते ही फोन उठाने वाले ने खुद को विभाग का कर्मचारी बताया और मोबाइल पर आरक्यूब नामक एप डाउनलोड करने के बाद इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन करने को कहा। लॉगइन करते ही उनके खाते से 1.88 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। इसकी शिकायत महिला ने बिष्टुपुर स्थित साइबर थाने में की है।

