
देश: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि चक्रवात ‘तेज’ एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। 22 अक्टूबर तक इसके भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है।
आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए एक्स पर पोस्ट लिखा कि चक्रवात ‘तेज’ सोकोट्रा (यमन) से लगभग 550 किमी पूर्व दक्षिण पश्चिम अरब सागर पर है। अगले 24 घंटों के दौरान यह तीव्र हो जाएगा। 25 अक्टूबर की सुबह के आसपास अल गैदाह (यमन) और सलालाह (ओमान) के बीच यमन ओमान तटों को पार करेगा।
बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम अरब सागर पर दबाव एक गहरे दबाव में बदल गया है। इसमें आगे यह भी कहा गया है कि यह अगले 12 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम अरब सागर पर एक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। आईएमडी ने आगे कहा कि चक्रवाती तूफान 22 अक्टूबर की शाम के दौरान और तेज होकर गंभीर चक्रवाती तूफान (एससीएस) में बदल सकता है।
मालूम हो कि इससे पहले, मौसम विभाग ने कहा था कि दक्षिण-पूर्व और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र एक डिप्रेशन में बदल गया है। इसके 21 अक्टूबर की सुबह तक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। इसमें कहा गया है कि 22 अक्टूबर तक इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की भी संभावना है और यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर दक्षिण ओमान और आसपास के यमन तटों की ओर बढ़ता रहेगा।