Homeदेशदलाई लामा को मिली Z कैटेगरी सुरक्षा, खतरे की आशंका के बाद...

दलाई लामा को मिली Z कैटेगरी सुरक्षा, खतरे की आशंका के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को गृह मंत्रालय ने Z कैटेगरी सुरक्षा प्रदान की है। यह फैसला तब लिया गया जब खुफिया ब्यूरो (IB) ने उनकी सुरक्षा को लेकर खतरे की आशंका जताई और सरकार को रिपोर्ट सौंपी।

करुणा और शांति के प्रतीक हैं दलाई लामा

92 वर्षीय दलाई लामा को बौद्ध अनुयायी करुणा और शांति के प्रतीक के रूप में देखते हैं। वे अहिंसा, प्रेम और आध्यात्मिक ज्ञान के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। उनके विचारों और शिक्षाओं को लाखों लोग अनुसरण करते हैं।

नोबेल पुरस्कार विजेता और तिब्बती निर्वासन के नेता

दलाई लामा को साल 1989 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। तिब्बत में चीन के कब्जे के बाद, 1959 में उन्होंने ल्हासा से पैदल यात्रा शुरू की और हिमालय पार कर भारत पहुंचे।

तब से वे भारत में ही रह रहे हैं और तिब्बती शरणार्थियों के आध्यात्मिक व राजनीतिक नेता के रूप में कार्य कर रहे हैं। Z कैटेगरी सुरक्षा के तहत दलाई लामा को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सुरक्षाकर्मी प्रदान किए जाएंगे, जो उनके हर मूवमेंट पर नजर रखेंगे और उन्हें सुरक्षा घेरा प्रदान करेंगे।

Most Popular