मिरर मीडिया धनबाद : बढ़ते और ठिठुरन भरे ठंड के बीच बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) द्वारा बरमसिया में कुष्ठ रोगियों के बिच कंबल का वितरण किया गया। इस बाबत प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश निताशा बारला ने कहा कि ऐसे जगहों को चिन्हित किया जा रहा है जहाँ लोग फुटपाथ पर सोते हैं। ऐसे लोगों को आश्रय गृह में भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश ने आगे कहा की डालसा समाज के हर वर्ग के लोगों के समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्राधिकार द्वारा अब तक सैकड़ों जरूरतमंदो के बिच कंबल वितरण किया गया है। वहीं मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौरभ सरकार, मनोज कुमार, हेमराज चौहान, राजेश सिंह, संतोष कुमार, सुधीर सिन्हा, अनुराग पाण्डेय मौजूद थे।