मिरर मीडिया धनबाद : कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के बीच रविवार मकर संक्रांति के दिन डालसा के द्वारा कंबल वितरण किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद राम शर्मा ने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण से अनाथ बच्चों को ठंड से बचाव हेतु डालसा द्वारा चिन्हित कुल 66 बच्चों के लिए कंबल भेजा गया था।
जिसको अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा निताशा बारला के निगरानी मे पैरा वैधानिक स्वयंसेवक एवं सेविकाओं के सहयोग से पूरे जिले मे घर – घर जाकर वितरण किया गया।
जानकारी देते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि कोरोना महामारी एक विश्वव्यापी महामारी है। न्यायाधीश के द्वारा पूरे जिले के जनमानस को सुरक्षित रहने के लिए एक मंत्र दिया गया। साफ – सफाई एवं सतर्कता से ही इस महामारी से बचा जा सकता है। क्योंकि स्वस्थ समाज ही विकसित समाज की आधारशिला है।