मिरर मीडिया धनबाद : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर जिले के समस्त वैसे स्कूल जहां लीगल लिटरेसी क्लब है वहां स्कूल के छात्र एवं छात्राओं के बीच मंगलवार को प्रतियोगिता कराया गया।
इस बाबत अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा निताशा बारला ने बताया कि जिले के समस्त लीगल लिटरेसी क्लब एवं स्कूलों मे मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों मे निबंध, पेंटिंग, रंगोली आदि विषयों पर प्रतियोगिता करा कर मेधावी छात्र एवं छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रधानाचार्य, शिक्षक गण एवं डालसा द्वारा गठित टीम ने अपनी अहम योगदान दिया।