मिरर मीडिया धनबाद : भूख से तड़प रहें 75 वर्षीय वृद्ध को डालसा ने सहारा देकर उसे मदद पहुँचाया है। आपको बता दें कि बीति रात बदमाशों ने रेलवे स्टेशन पर वृद्ध रामजी सवा का 400 रूपये से भरा बैग छीन लिया। भूख से वह तड़प रहा था डालसा के सचिव सह अवर न्यायाधीश निताशा बारला की नजर उस पर पड़ी सचिव सह अवर न्यायाधीश ने फौरन उक्त वृद्ध को रेस्क्यू करने का आदेश दिया।
दरअसल 15 वर्ष पूर्व बेटे और बहू ने रामजी साव को घर से निकाल दिया था वह भीख मांग कर अपना किसी तरह गुजारा कर रहे थे। वहीं भीख के ही 400 रूपये अपने बैग में रखें थे जिसे चोर उच्चकों ने लूट लिया।
वहीं पीएलबी डिपेंटी कुमारी गुप्ता ने वृद्ध को झरिया से रेस्क्यू कर डालसा ऑफिस लाया। अवर न्यायाधीश ने वृद्ध से बात करने के बाद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आदेशित किया की रामजी साव को वृद्धा आश्रम में रखे तथा वृद्धावस्था पेंशन समेत अन्य सरकारी सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया है। डालसा सचिव सह अवर न्यायाधीश ने वृद्ध रामजी को शुभदृष्टी वृद्धाश्रम में भर्ती कराया।