Table of Contents
Dhanbad में लोगों को जागरूक बनाने के लिए झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सोमवार को जागरूकता रथ निकाला जाएगा। यह जागरूकता रथ सिविल कोर्ट से रवाना होगा। बता दें कि धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
30 सितंबर तक जिले के हर कस्बे, मुहल्ले, गांव व ब्लॉक में जाएगी जागरुकता रथ
शनिवार को इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने बताया कि लोगों को जागरूक बनाने, सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने, तत्सम प्रवृत्त विभिन्न कानूनों की जानकारी देने के लिए चलंत लोक अदालत सह जागरुकता रथ के द्वारा 30 सितंबर तक जिले के हर कस्बे, मुहल्ले, गांव व ब्लॉक में जाकर लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी जाएगी। लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं व कानूनो के प्रति जागरूक बनाया जाएगा उन्हें सचेत किया जाएगा। मौके पर आए समस्याओं का तुरंत समाधान होगा।
2 सितंबर से जागरुकता रथ एग्यारकुंड ब्लॉक जाएगी
सोमवार दो सितंबर को जागरुकता रथ एग्यारकुंड ब्लॉक जाएगा। 3 सितंबर को पंचमोहली पंचायत, 4 सितंबर से 5 सितंबर तक कलिया सोल, 6 से 7 सितंबर तक निरसा ब्लॉक 9 से 10 सितंबर तक बलियापुर ब्लाक के विभिन्न पंचायतों, 11 से 12 सितंबर तक गोविंदपुर के विभिन्न पंचायतो, 13 से 16 सितंबर बाघमारा ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों 17 से 18 सितंबर तक टुंडी ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों, 19 सितंबर से 20 सितंबर तक पूर्वी टुंडी ब्लॉक और उसके विभिन्न पंचायतों ,21 से 23 सितंबर तक तोपचांची ब्लॉक 24 से लेकर 25 सितंबर तक धनबाद ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों व शहरी क्षेत्रों ,26 से 27 सितंबर तक झरिया ब्लॉक, 28 सितंबर को सिंदरी ब्लॉक, 30 सितंबर को पुटकी ब्लॉक में जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी ,योजनाओं की जानकारी डालसा के पैनल अधिवक्ता ,पैरा लीगल वॉलिंटियर न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा दी जाएगी।