Dhanbad के DAV कोयलानगर स्कूल से एक बड़ी खबर है जहाँ स्कूल की पांचवी कक्षा में लगा पंखा उसके रॉड टूटने से गिर गया और दो छात्र इसकी चपेट में आ गया। इसमें दोनों बच्चें घायल हो गए।
इलाज के बाद दोनों बच्चों को उनके घर भेज दिया गया
वहीं आनन फानन में घायल बच्चें को BCCL स्वास्थ्य केंद्र लें जाया गया जहाँ से उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल रेफर किया गया। अस्पताल में इलाज के बाद दोनों बच्चों को उनके घर भेज दिया गया है।
प्राचार्य ने क्या कहा
वहीं इस पूरे मामले में DAV कोयलानगर प्राचार्य एन एम श्रीवास्तव ने बताया कि रॉड टूटने की वज़ह से पंखा नीचे गिर गया और पढ़ रहें दो छात्रों घायल हो गए फिलहाल दोनों बच्चें खतरे से बाहर है और उन्हें इलाज करवाकर घर भेज दिया गया है।
रॉड के अचानक टूटने से गिरा पंखा
दरअसल पंखा जिस रॉड से सीलिंग में लटकाया गया था उसमें दरार आ गया और अचानक टूट गया जिससे पंखा नीचे गिर गया और छात्र घायल हो गए।