मिरर मीडिया संवाददाता, बोकारो: झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग, बोकारो जिला इकाई का पंचम जिला सम्मेलन सेक्टर-2 स्थित महासंघ भवन में गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। सम्मेलन में बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जहां संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
सम्मेलन के दौरान संघ की ओर से डीसी को अब तक किए गए कार्यों एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी गई। विशेष रूप से यह बताया गया कि कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने और कार्यों की जानकारी देने के उद्देश्य से एक विशेष वेबसाइट लांच की जा रही है, जिससे सभी सदस्य अपने दायित्वों को तकनीकी रूप से और बेहतर तरीके से निभा सकें।
इस अवसर पर डीसी अजय नाथ झा ने कहा कि संघ जिस उद्देश्य से गठित हुआ है, वह अपने लक्ष्यों को पूरी गंभीरता से पूरा करे और कर्मचारियों के हितों की रक्षा के साथ-साथ प्रशासनिक दक्षता में भी योगदान दे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर उनकी क्षमता का बेहतर उपयोग किया जा सकता है।
डीसी ने कहा, “हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि सभी कर्मचारी एकजुट होकर जिले और राज्य के समग्र विकास में अपनी भागीदारी निभाएं। ऐसे सम्मेलनों के माध्यम से संगठन और प्रशासन के बीच समन्वय और संवाद को भी मजबूती मिलती है।”
सम्मेलन में बड़ी संख्या में कर्मचारी, संघ पदाधिकारी एवं लोग उपस्थित थे।