जमशेदपुर : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा पोटका व जमशेदपुर सदर प्रखंड मुख्यालय में समीक्षा बैठक की गई। अब तक किए गए चुनाव कार्यों के अद्यतन प्रतिवेदन की जानकारी लेते हुए निष्पक्ष मतदान को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पोटका प्रखंड में हुई बैठक में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग उपस्थित थे। वहीं जमशेदपुर सदर प्रखंड की बैठक में सिटी एसपी मुकेश लुणायत उपस्थित थे।
बैठक में क्रिटिकल मतदान केन्द्र, पोस्टल बैलेट से मतदान करने वालों की संख्या का आकलन, कलस्टर निर्माण, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार स्ट्रॉन्ग रूम की संरचना, व्यय को लेकर संवेदनशील पॉकेट आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर उन्होंने उन बूथों को चिन्हित करने का निर्देश दिया जिनमें मतदान प्रतिशत कम रहा है। वहां जिन कारणों से भी मतदान प्रतिशत कम रहा है उनका निराकरण करने तथा वहां बूथ अवेयरनेस ग्रुप की सक्रियता बढ़ाते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया। व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता संबंधित गतिविधियां संचालित करने का निर्देश दिया। साथ ही बुजुर्ग मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। उनके लिए सभी बूथों में रैंप का निर्माण, व्हीलचेयर की व्यवस्था उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी बूथों पर शेड निर्माण, सुनियोजित कतार व्यवस्था, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी व्यवस्था आदि को लेकर निर्देशित किया
पोटका प्रखंड अंतर्गत परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, पोटका और जुड़ी हाई स्कूल, पोटका तथा जमशेदपुर सदर प्रखंड अंतर्गत आरईओ कार्यालय, खासमहल कीताडीह का निरीक्षण किया। आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिला अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत व आधारभूत संरचनाओं की उपलब्धता को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी बूथों पर सभी उचित व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बूथों पर (एएमएफ) के तहत मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। केंद्र पर समुचित व्यवस्था की जांच करते हुए केंद्र परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया गया।
इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा पोटका प्रखण्ड में हाता–चाईबासा मार्ग में अवस्थित चेकनाका का निरीक्षण किया गया। अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या अन्य फ्रीबिज का अवैध परिवहन नहीं होने पाये इसके लिए तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को छोटे–बड़े वाहनों की जांच गहनतापूर्वक करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के वाहन जांच पंजी की जांच की। अगर कोई आपत्तिजनक सामग्री व राशि पाई जाती है तो नियमानुसार जब्ती की कार्रवाई करने की बात कही।