Homeराज्यJamshedpur Newsडीसी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सरकार की...

डीसी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर करेगा जागरूक

जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव द्वारा उर्जा विभाग के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर विद्युत विभाग के जीएम श्रवण कुमार, कार्यपालक अभियंता घाटशिला प्रमंडल अनूप बिहारी, कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर व मानगो प्रमंडल अजय कुमार व राज किशोर तथा अन्य उपस्थित थे। जिले में विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में उर्जा विभाग द्वारा जो कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। उसकी जानकारी आम जनता को यह जागरूकता रथ उपलब्ध करायेगी। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा 100 यूनिट मुक्त बिजली की योजना हो या बिजली बिल ब्याज माफी की योजना इन सभी को लेकर विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जाएगा। ब्याज माफी योजना माह जून 2023 तक कार्यान्वित होगा। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मानगो अन्तर्गत कुल 1192 लोगो ने बिजली बिल माफी का लाभ लिया है, जिसमें कुल राशि 19,90,573 रुपये का ब्याज माफ किया जा चुका है। ब्याज माफी योजना का लाभ सभी घरेलू उपभोक्ता जिनका विद्युत भार 5 किलोवाट से कम है ले सकेंगे। ब्याज माफी योजना का लाभ कृषक भी ले सकेगें। इस योजना के तहत एक मुश्त या पांच किस्तो में योजना अवधि तक भुगतान कर इस योजना का लाभ ले सकते है।

Most Popular