जमशेदपुर : जमशेदपुर अंचल के गदड़ा और हुरलुंग पंचायत अंतर्गत सरकारी भूमि का अतिक्रमण व अवैधानिक तरीके से विक्रय का मामला प्रकाश में आ रहा है। इस गतिविधि के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसी गतिविधि में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करने व रोक लगाने के लिए उपायुक्त द्वारा जांच के लिए टीम का गठन किया गया है।
जांच के लिए गठित टीम
- श्री जयदीप तिग्गा, अपर उपायुक्त
- अनुमण्डल पदाधिकारी, धालभूम
- श्री रविन्द्र गगराई, भूमि सुधार उपसमाहर्ता
- श्री अमित श्रीवास्तव, अंचल अधिकारी, जमशेदपुर
- श्री संतोष महतो, कार्यपालक दण्डाधिकारी, धालभूम
उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया है कि गठित समिति जल्द से जल्द गदड़ा और हुरलुंग पंचायत अंतर्गत सरकारी भूमि के अतिक्रमणकारियों व अवैधानिक तरीके से खरीद-बिक्री करने वाले को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करे।