जमशेदपुर : उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा आज दीपावली व छठ महापर्व को लेकर समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में पदाधिकारियों के साथ की गई बैठक में त्योहार मनाने को लेकर राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों पर बिंदुवार विमर्श किया गया तथा इसके अक्षरश: अनुपालन कराने को लेकर संबधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। त्योहार के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था, छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ शहर में भी सफाई व्यवस्था बहाल रखने को लेकर निदेशित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि गत वर्ष की तरह सार्वजनिक स्थल पर छठ पूजा की अनुमति प्रदान की गई है, जिसमें कोविड गाइडलाइन का अनुपालन अनिवार्य होगा। सभी श्रद्धालुओं व जिलेवासियों को सभी सार्वजनिक स्थल पर सदैव मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र के तीनों नगर निकाय पदाधिकारी, व सभी बीडीओ तथा सीओ को छठ घाटों में पर्याप्त संख्या चेजिंग रूम व मास्क, सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने कहा कि माइकिंग व जिंगल के माध्यम से भी लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर जागरूक करें। सभी पूजा समितियों से भी त्योहार के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन को लेकर सहयोग की अपील की गई है।
उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि यथासंभव कम भीड़ भाड़ वाले स्थानों व अपने घर में ही टैंक बनाकर छठ महापर्व मनायें। उन्होने कहा कि वर्तमान में पश्चिम बंगाल तथा दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है तथा हमारे राज्य व जिले में भी कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा अभी टला नहीं है ऐसे में जिलेवासियों से अपने परिवार, समाज की स्वास्थ्य सुरक्षा देखते हुए त्योहार मनाने की अपील है। बैठक में एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, बीडीओ व सीओ जमशेदपुर सदर, मानगो नगर निगम, जमशेदपुर अक्षेस व जुगसलाई नगर परिषद के पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जुस्को के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।