झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा कल, सफल आयोजन को लेकर डीसी ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश, सुबह 5:30 से जिला नियंत्रण कक्ष रहेगा कार्यरत

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा 3 जुलाई 2022 को झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन व प्रशासनिक तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। उपायुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होने विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी(जोनल व स्टैटिक) और पुलिस पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी 16 परीक्षा केन्द्र के लिए 16 स्टैटिक व 9 जोनल दण्डाधिकारी सह उड़नदस्ता दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा 16 पुलिस पदाधिकरी के साथ 2 पुरूष व 1 महिला लाठी बल रहेंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी जिसमें प्रथम पाली (10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न तक) प्रश्न पत्र-1 (सामान्य अभिंत्रिकी व सामान्य ज्ञान) तथा द्वितीय पाली (2:30 बजे अपराह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक) प्रश्न पत्र -2 (अभियंत्रिकी) की परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को केन्द्र के अंदर किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है।

जिला उपायुक्त ने स्टैटिक दण्डाधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि परीक्षा के दिन अपने सम्बद्ध परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटा पूर्व उपस्थित रहेंगे। उन्होने फ्लाइंग स्कॉड को भ्रमणशील रहते हुए विधि व्यवस्था के संधारण पर नजर रखने के निर्देश दिए। सभी वरीय पदाधिकारियों को भी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा व जैमर का अधिष्ठापन किया गया है। परीक्षा केन्द्र में किसी परीक्षार्थी को कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर संबंधित केन्द्राधीक्षक संबंधित थाना में उनेक विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया जाएगा। 3 जुलाई 2022 को इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए सुबह 5:30 बजे से परीक्षा समाप्ति तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। इस दौरान दूरभाष संख्या- 0657-2440111/ 9431301655 पर संपर्क किया जा सकेगा।

सिटी एसपी द्वारा सभी संबंधित थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक को पूरे परीक्षा अवधि में भ्रमणशील रहकर शान्ति व विधि-व्यवस्था संधारित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि यदि किसी कारणवश किसी परीक्षा केन्द्र में प्रतिनियुक्त किए गये पुलिस बल ससमय नहीं पहुंचते हैं तो थाना स्तर से पुलिस पदाधिकारी व बल की तैनाती करेंगे। बैठक में जोनल सह उड़नदस्ता दण्डाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों को भी उनके दायित्यों से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *