
धनबाद: उपायुक्त वरुण रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में डीएमएफटी को लेकर सांसद एवं विधायकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।
इस दौरान सांसद एवं विधायकों ने डीएमएफटी के नियमावली से संबंधित विषयों पर उपायुक्त के साथ चर्चा की। बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए भेजे गए अनुसंशा की चर्चा की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को डीएमएफटी फंड के लिए भेजे गए अनुशंसा की स्वीकृति एवं अस्वीकृति की जानकारी दी गई। इस दौरान आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले डीएमएफटी गवर्निंग काउंसिल की बैठक को लेकर भी चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी फंड से उन्हीं योजनाओं को स्वीकृति मिल पाएगी जो सरकार के गाइडलाइन में होगी। इसके अलावा जो भी अनुशंसा जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजा जाता है उसे किसी अन्य फंड के द्वारा पूरा करने की कोशिश की जाएगी।
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कई क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं से हो रहे निर्माण कार्य में अनियमित की भी जानकारी दी एवं जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग भी की। साथ ही किस विधानसभा में कितनी योजनाएं ली गई और कितनी राशि खर्च हुई, उसकी सूची उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया। उपयुक्त ने कहा कि जो भी कार्य हो रहे हैं वह सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप होना सुनिश्चित किया जाएगा। अगर कहीं गड़बड़ी होगी तो उसे जांच कर कार्रवाई भी की जाएगी।
मौके पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, विधायक निरसा अपर्णा सेन गुप्ता, विधायक बाघमारा ढुल्लू महतो, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं विधायक प्रतिनिधि मौजूद रहे।