डीसी ने की आर.ओ सेल के साथ बैठक, तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क । जमशेदपुर : 09-जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अधिसूचना जारी करने की तिथि 29 अप्रैल को निर्धारित है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन के लिए नामांकन प्रपत्र की बिक्री व नामांकन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुगम व्यवस्था के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा आर.ओ सेल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई। निर्वाची पदाधिकारी कक्ष में सिटिंग प्लान, 100 मीटर के दायरे में बेरिकेडिंग, नामांकन प्रक्रिया की वीडियाग्रोफी, आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: अनुपालन आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए सेल के कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायें जाएं। 28 अप्रैल को ड्राई रन किया जाएगा इसे लेकर तैयारियों को दुरूस्त करने को कहा।

Share This Article