डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर डीसी माधवी मिश्रा ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक की।
विशेष सतर्कता बरतते हुए सघन जांच अभियान के दिए निर्देश
इस अवसर पर डीसी ने उत्पाद, सीआइएसएफ, रेलवे, इनकम टैक्स, पुलिस सहित अन्य एनफोर्समेंट एजेंसियां आपस में समन्वय स्थापित कर, विशेष सतर्कता बरतते हुए सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
बोर्डर पर कड़ाई से हो जांच: डीसी
इस दौरान डीसी ने धनबाद – बोकारो (इंटर डिस्ट्रिक्ट) तथा मैथन बोर्डर (इंटर स्टेट) पर कड़ाई से जांच करने, सभी बैंक को अप्रत्याशित कैश डिपोजिट और कैश विथड्रावल करने वाले खाता धारकों पर कड़ी नजर रखने तथा उत्पाद विभाग को अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया।
बैठक में तमाम अधिकारियों समेत एनफोर्समेंट एजेंसी के प्रतिनिधि हुए शामिल
बैठक में डीसी माधवी मिश्रा, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, वरीय उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, डीएसपी हेडक्वार्टर 2 संदीप गुप्ता, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 सुमित कुमार, इनकम टैक्स से इंद्रजीत रविदास, उत्पाद विभाग से रामलीला रवानी के अलावा सीआईएसफ, बैंक सहित अन्य एनफोर्समेंट एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहें।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।