संवाददाता, धनबाद: धनबाद के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में मॉडर्न पेंटाथलॉन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया। जिला डीसी माधवी मिश्रा ने पदक विजेता अनु कुमार, तनु कुमारी और प्रेम कुमार महतो को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर डीसी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन उनकी हर संभव सहायता करेगा, ताकि वे अपने खेल में आगे बढ़ सकें। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि होनहार खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन और सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएं, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें।
समारोह के दौरान जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, प्रशिक्षक जयराम भगत, तरुण मुखिया और शिवा कुमार महतो, डीएससी रिंकू गुप्ता, कोच नमिता टुडू और खिलाड़ियों के परिजन उपस्थित रहे।
इससे पहले जिला खेल पदाधिकारी ने अपने कार्यालय में खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।