धनबाद: धनबाद मंडल कारा में सोमवार को प्रशासन द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें तीन मोबाइल फोन समेत कुछ मादक पदार्थ जब्त किए गए। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और जेल में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।

करीब दो घंटे तक चले इस अभियान में डीसी, एसएसपी, ग्रामीण एसपी, सीटी एसपी, एसडीएम, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर), महिला पुलिस और कई थानों के थाना प्रभारी शामिल रहे। पुलिस जवानों के साथ अधिकारियों ने जेल के हर वार्ड में गहन तलाशी ली।
प्रिंस खान के भाई गोडविन और बंटी के वार्ड से मोबाइल बरामद
जांच के दौरान प्रिंस खान के भाई गोडविन और बंटी के वार्ड से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। इसके अलावा, कुछ मादक पदार्थ भी जब्त किए गए, जो जेल में चल रही अवैध गतिविधियों की ओर इशारा करता है।
डीजीपी के सख्त निर्देशों के बाद हुई छापेमारी
गौरतलब है कि हाल ही में रांची में हुई आपराधिक घटना के बाद डीजीपी द्वारा सभी जेलों में सख्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। डीजीपी ने स्पष्ट किया था कि अपराधी मोबाइल के जरिए जेल से अपराध को अंजाम दे रहे हैं, जिसे रोकना बेहद जरूरी है।
त्योहारों को देखते हुए जेलों में बढ़ी निगरानी
त्योहारों के मद्देनजर जेल प्रशासन पहले से ही सतर्क है। इसी क्रम में धनबाद जेल में यह औचक निरीक्षण किया गया। जब्त किए गए मोबाइल फोन के मामले में अलग से केस दर्ज किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की इस कार्रवाई से जेल में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।