नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर डीसी सख्त, टाटा स्टील के प्रतिनिधियों के साथ चली मैराथन बैठक, कई कड़े दिशा-निर्देश, नालियों के गंदे पानी को नदियों में गिराये जाने पर जताई गहरी नाराजगी

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक टाटा स्टील के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित हुई। करीब 4 घंटे चली इस मैराथन बैठक में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित बस्तियों में नागरिक सुविधा व मूलभूत, आधारभूत संरचनाओं के विकास व उसके रख-रखाव तथा साफ-सफाई इत्यादि को लेकर जिला उपायुक्त द्वारा कई कड़े दिशा-निर्देश दिए गए। जिला उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता हो ये उनका मौलिक अधिकार है तथा जिला प्रशासन व टाटा स्टील इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने को लेकर बाध्य भी हैं। उन्होने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को उनके क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित बस्तियों में बिजली, पानी की कमियों को दूर करने के लिए क्षेत्रवार सर्वे कराने के निर्देश दिए। साथ ही बिजली कनेक्शन के लिए कैम्प मोड में बस्तीवासियों से आवेदन प्राप्त करते हुए जुस्को प्रबंधन को उपलब्ध कराने तथा जुस्को को यथाशीघ्र उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पानी की समस्या बस्तीवासियों को नहीं हो इस दिशा में तात्कालिक व्यवस्था करते हुए जुस्को प्रतिनिधि को डीप बोरिंग कराने तथा इस समस्या के संपूर्ण समाधान के लिए कार्ययोजना बनाकर उसको जल्द से जल्द अमल में लाने के भी निर्देश दिए गए।

विधायक जमशेदपुर पूर्वी सरयू राय द्वारा जेएनएसी क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित बस्तियों में नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विगत दिनों समाहरणालय में दिए गए धरना व प्राप्त आवेदन तथा इस संबंध में बस्तीवासियों से भी लगातार प्राप्त हो रहे ज्ञापनों के संबंध में जिला उपायुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों के साथ गहन चर्चा की गई। जिला उपायुक्त द्वारा नालियों के गंदे पानी को नदियों में कई जगह गिराये जाने को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होने जुस्को के एमडी को सीवेज वॉटर ट्रिटमेंट की योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित बस्तियों में नागरिक सुविधा व मूलभूत, आधारभूत संरचनाओं के विकास व उसके रख-रखाव तथा साफ-सफाई इत्यादि के पर्यवेक्षण व अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय एक कमिटी का भी गठन किया गया है जो प्रत्येक महीने कार्य प्रगति की समीक्षा करेगी। समिति के सदस्यों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए टाटा लीज एरिया में नागरिक सुविधा अन्तर्गत उपलब्ध होने वाले या कराये जा रहे मूलभूत सुविधाओं का आकलन व पर्यवेक्षण करेंगे। प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में बुधवार को इसकी बैठक आयोजित की जायेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *