Table of Contents
Dhanbad में अवैध खनन और तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं। जिला प्रशासन ने सभी पर नकेल कसने के लिए कड़ी कार्रवाई के लिए कमर कस ली है। बता दें कि धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर SDM ने जिले के कई क्षेत्रों में देर रात से लेकर सुबह तक छापेमारी की है जिसमें अवैध बालू लदे कई वाहन पकड़ाए हैं।
Dhanbad SDM के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स की टीम ने रातभर की छापेमारी
बता दें कि Dhanbad एसडीएम के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स की टीम सड़कों पर उतरकर अवैध बालू के हो रहे कारोबार के खिलाफ पूरे जिले में रात भर सघन जांच अभियान चलाया इस दौरान निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेजड़ा घाट के आसपास के इलाकों सहित कई सुदूर इलाकों में जांच अभियान चलाया गया।
ट्रैक्टर, 407 सहित 6 अवैध बालू लदे वाहन जप्त
हालांकि इसकी सूचना अवैध कारोबारीयो को मिल गई थी थे जिसके कारण रात्रि में टीम को सफलता नहीं मिली मगर अहले सुबह एक बार फिर खनन टास्क फोर्स की टीम ने जांच अभियान चलाया और गोविंदपुर, निरसा, सराय ढेला थाना क्षेत्र स्थित गोल बिल्डिंग मैथन MPLऔर धनबाद इलाकों से 6 अवैध बालू लदे वाहन को जप्त किया। जिसमें ट्रैक्टर और 407 शामिल है।
उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम उदय रजक ने चलाया छापेमारी अभियान
इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए एसडीएम उदय रजक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की गई है जो की लगातार जारी रहेगी किसी भी हाल में बालू के अवैध कारोबार को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा। इसे लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम द्वारा रात्रि में अलग-अलग इलाकों में जांच अभियान चलाया गया जिसमें मैथन MPL के पास से एक, निरसा थाना क्षेत्र से 2, गोविंदपुर से एक, सराय ढेला थाना क्षेत्र स्थित गोल बिल्डिंग के पास से 1 और एसडीएम आवास के समीप एक 407 वाहन को पकड़ा गया है कुल मिलाकर 6 वाहनों को पकड़ा गया है जिस पर अवैध बालू लदे थे सभी वाहन चालक, मालिक और अज्ञात कारोबारियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
छापेमारी अभियान में एसडीएम उदय रजक, अंचल अधिकारी खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक, जिला परिवहन पदाधिकारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
गौरतलब है कि विगत दिनों छापेमारी में अवैध बालू लदे वाहनो को जब्त किया गया और कई पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई वहीं पकड़े गए चालक ने वरीय अधिकारी के नाम पर 7 हजार रूपये लिए जाने का सच झूठ बयान दिया हालांकि इसके पीछे अधिकारी को बदनाम करने की साजिश हो सकती है। इधर रात भार मारे गए रेड से जिला प्रशासन की मंशा नकेल कसने को दिख रही है जिसके बाद से बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है।