मिरर मीडिया धनबाद : सोमवार को फाइलेरिया दिवस के अवसर पर स्वास्थ विभाग की ओर से फाइलेरिया मुक्त अभियान चलाकर शहर के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर फाइलेरिया से बचाव के लिए डीईसी एवं अल्बर्टाजोल दवा का मुफ्त वितरण किया जा रहा है। सदर अस्पताल में डीडीसी द्वारा फीता काटकर पांच दिवसीय अभियान का शुरूआत किया गया। इस अभियान के तहत सोमवार को फाइलेरिया रोधी दवा सभी आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड कार्यालय बूथ में वितरण किया जाएगा। वही 8 मार्च से लेकर 12 मार्च तक घर घर जाकर लोगों को दवा का सेवन करवाया जाएगा।
वही डीडीसी शशि प्रकाश ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत मेडिकल स्टाफ द्वारा घर घर जाकर लोगों को डीईसी और अल्बर्टजोल दवा का सेवन करवाया जाएगा। कोई अगर दवा के खिलाफ अफवाह फैलाने का कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सभी से इस दवा का सेवन करने का आग्रह किया।
सिविल सर्जन एसके कांत ने बताया कि फाइलेरिया दिवस के अवसर पर फाइलेरिया उन्मूलन हेतु अभियान चलाकर फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। 5 दिवस कार्यक्रम में आज बूत पर लोगों को दवा का सेवन करवाया जाएगा। इस अभियान के तहत 26 लाख आबादी को यह दवा सेवन करवाने का लक्ष्य है।