मिरर मीडिया : धनबाद में दामोदर नदी से दो महिलाओं के अज्ञात शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना देर रात की बताई जा रही है। बता दें की शव के पास से महिला का एक बैग भी पाया गया जिसमें महिला के कपड़े मिले हैं।
इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। सुदामडीह थाना क्षेत्र के दामोदर नदी के पास हुए इस घटना को लेकर अभी पूरी जानकारी नहीं निकल पाई है कि यह अज्ञात महिला का शव पानी में बहकर आया या इनकी हत्या की गई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अब पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ सामने निकल कर आ सकता है कि यह हत्या हुई या कुछ और।