Homeराज्यJamshedpur Newsअर्धनिर्मित मॉल से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने किया हंगामा,...

अर्धनिर्मित मॉल से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने किया हंगामा, हत्‍या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के टाटा स्टील यूआईएसएल के अर्धनिर्मित मॉल के दूसरे तल्ले से बुधवार को एक शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान जुगसलाई बलदेव बस्ती निवासी सुलतान के रूप में की गई है, जो बीते शुक्रवार से लापता था। शनिवार को परिजन उसे खोजते हुए मॉल परिसर में गए थे, जहां से सुलतान का कपड़ा और जूता पाया गया था। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर एएसपी सिटी सुधांशू जैन, बागबेड़ा थाना प्रभारी के के झा के अलावा परसुडीह, जुगसलाई और बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इधर बस्‍ती के लोग भी जुट गए और हत्‍या की आशंका जताते हुए मौके पर धरना प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने मौके पर दो वज्र वाहन को भी उतार दिया है ताकि भीड़ होने पर उसे तीतर बितर किया जा सके। पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार किया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सुलतान की हत्‍या आखिर किसने की।

Most Popular