भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ जवानों पर जानलेवा हमला, जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर ढेर

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेशी तस्करों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। तस्करों ने जवानों पर जानलेवा हमला कर तस्करी का दुस्साहसिक प्रयास किया, जिसे बीएसएफ ने विफल कर दिया। इस दौरान आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ की गोली से एक बांग्लादेशी तस्कर ढेर हो गया।

यह घटना 32वीं वाहिनी की सीमा चौकी मतियारी इलाके में हुई। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने बताया कि उनके जवानों ने घातक हमले का साहसपूर्वक सामना करते हुए बहुत संयम बनाए रखा। तस्करों द्वारा गंभीर खतरा पैदा किए जाने पर जवानों ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें एक तस्कर की मौत हो गई, जबकि अन्य तस्कर वापस बांग्लादेश की ओर भाग निकले।

बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि जवानों ने छह-सात भारतीय तस्करों को सीमा की ओर बढ़ते देखा, जो पोटले तारबंदी के उस पार फेंकने की कोशिश कर रहे थे। चेतावनी देने पर भी जब तस्कर नहीं रुके, तो धारदार दाह से लैस बांग्लादेशी तस्कर आक्रामक रूप से जवान की ओर बढ़े और वार किया। इस अफरातफरी के बीच ट्रिगर दब जाने से एक लाइव राउंड फायर हुआ, जो एक बांग्लादेशी तस्कर को लग गया। भागते समय अन्य तस्कर घायल साथी को और फेंसेडिल से भरे पोटले वहीं छोड़कर बांग्लादेश की ओर भाग गए।

मौके से एक कटार, चार धारदार हथियार, प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप की 96 बोतलें और दो विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई। घायल तस्कर को कृष्णागंज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीएसएफ ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर शव और बरामद सामानों को सौंप दिया है।

Share This Article