Homeबोकारोबोकारो में सरकारी स्कूल की रिपोर्टिंग के दौरान हुआ पत्रकारों पर जानलेवा...

बोकारो में सरकारी स्कूल की रिपोर्टिंग के दौरान हुआ पत्रकारों पर जानलेवा हमला : शिक्षा मंत्री ने कार्रवाई के दिये आश्वासन

मिरर मीडिया : बोकारो के सतनपुर मध्य विद्यालय में स्कूल की रिपोर्टिंग के दौरान वहीं के स्थानीय पत्रकार समर, कैमरामैन अयाज और महिला पत्रकार शालिनी सिंह को वहां के शिक्षक और खाना बनाने वाली महिलाओं के द्वारा जान से मारने की कोशिश की गई। साथ ही कैमरा और मोबाइल को भी तोड़ दिया गया। गांव वालों के सहयोग से वहां से जान बचाकर सभी निकले।

वहीं इसकी शिकायत उन्होंने रांची में शिक्षा मंत्री एवं पेयजल मंत्री से भी की इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया की शिक्षा व्यवस्था पर बात करने के लिए सतनपुर गए थे वहां जाने के बाद जब बच्चों से बात की तो 5 क्लास के बच्चे अपना नाम तक नहीं बोल पा रहे थे औऱ वहां के शिक्षकों का कहना था कि कोरोना के वजह से 2 साल स्कूल बंद था इसलिए बच्चे नहीं बोल पा रहे और कुछ जानने की कोशिश की तो वहां के शिक्षक उन पे स्कूल के तरफ से पैसे लेने का आरोप लगाने लगे। जिसके बाद उन्होंने कैमरा छीना और मारपीट करने लगे।

पत्रकारो ने रांची आ कर पेय जल मंत्री मिथलेश ठाकुर और शिक्षा मंत्री जगनाथ महतो से मुलाकात की जिसके बाद उनके द्वारा अस्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द उन शिक्षकों पर करवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि किस प्रकार से पत्रकारों के हित में मंत्री कार्यवाही करते हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular