राजधानी रांची के कोकर इलाके में देर रात करीब 1 बजे दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के मीडियाकर्मियों पर हुए जानलेवा हमले की घटना ने कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। इस घटना को लेकर झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर तीखा सवाल उठाया है।
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह के भीतर रांची में रात के समय दो जघन्य हत्याएं हो चुकी हैं और अब मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया जाना राजधानी की बिगड़ती कानून-व्यवस्था की भयावह तस्वीर पेश करता है। उन्होंने आशंका जताई कि रात के समय अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं।
उन्होंने राँची पुलिस को टैग करते हुए घटना का तत्काल संज्ञान लेने और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही राजधानी में रात्रि गश्ती को प्रभावी ढंग से बढ़ाने पर जोर दिया।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि लोग भयमुक्त माहौल में जीवन जी सकें। मीडियाकर्मियों पर हमला लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा प्रहार है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।

