सिंगापुर में राम कथा कर रहे मशहूर कथावाचक, मोटिवेटर और कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी मिली है। कुमार विश्वास को फोन करके किसी ने जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज की गई है। धमकी भरे कॉल में कहा गया कि राम का गुणगान बंद करो।
हालांकि इस मामले में उनके मैनेजर ने गाजियाबाद में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुमार विश्वास के मैनेजर ने एफआईआर में कहा कि कॉल करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया, उसने उधर से कवि को जान से मारने की धमकी और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
धमकी मिलने के बाद डॉ कुमार विश्वास ने एक्स पर लिखा जैसे इन जैसे खर-दूषणों के धमकाने से देश “राघवेंद्र राम का गुणगान” सुनना बंद कर देगा और हम करना “सीताराम चरित अति पावन। मधुर सरस अरु अति मनभावन॥ पुनि पुनि कितनेहू सुनत सुनाए. हिय की प्यास बुझत न बुझाए।
कवि कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीण पांडेय ने पुलिस में दी शिकायत के मुताबिक, 7 सितंबर को शाम 6:02 बजे मेरे फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। उधर से गाली गलौज के साथ डॉ कुमार विश्वास को सीधे जान से मारने की धमकी दी। इस कॉल ने उनकी और मेरी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण चिंता पैदा कर दी है।