डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद मरने वालों की संख्या अब 158 तक पहुंच गई है। जबकि सैकड़ों अभी भी लापता हैं। बता दें कि केरल के वायनाड जिले में मंगलवार सुबह कई जगहों पर भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड हो गया जिसके बाद यह हादसा हो गया। लैंडस्लाइड से हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं सैकड़ों लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका के चलते मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है।
वायनाड में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी
वहीं,वायनाड में भारी बारिश की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है। बड़ी संख्या में सेना, नौसेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के बचाव दल खराब मौसम के बीच पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं और पीड़ित लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने जाहिर की चिंता
इधर,वायनाड लैंडस्लाइड को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की नौ टीमें पहले ही केरल भेजी जा चुकी है। केरल सरकार ने समय पर लोगों को नहीं निकाला।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।