डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: केरल में हो रही लगातार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्तव्यस्त कर दिया है। वहीं ,वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद मरने वालों की संख्या अब 308 तक पहुंच गई है। जबकि सैकड़ों लोग अभी भी लापता हैं। बता दें कि केरल के वायनाड जिले में मंगलवार सुबह कई जगहों पर भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड हो गया जिसके बाद यह हादसा हो गया। लैंडस्लाइड से हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, इस भीषण हादसे में अब तक 300 से अधिक घर बुरी तरह से क्षतिग्रत हो चुके हैं।
सेना ने 4 जीवित व्यक्तियों को निकाला बाहर
वहीं, बचाव के दौरान भारतीय सेना ने शुक्रवार को 4 जीवित व्यक्तियों को ढूंढ निकाला, जिनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।घायलों को सही ढंग से निकालने के लिए एक उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) का इस्तेमाल किया गया।
2 अगस्त तक स्कूल – कॉलेज हुए बंद
वहीं, बारिश के पूर्वानुमानों के मद्देनजर त्रिशूर, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में स्कूल, कॉलेज और ट्यूशन सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थान आज यानी 2 अगस्त को बंद रहेंगे। छुट्टी की घोषणा उस समय हुई जब केरल के मौसम विभाग ने शनिवार तक वायनाड जिले में बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।