जमशेदपुर: जमशेदपुर के मुख्य सड़कों पर जुस्को (JUSCO) द्वारा मरम्मत के बाद लावारिस छोड़े गए मलबे वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं। ताजा मामला पुराना कोर्ट के समीप का है, जहां डिवाइडर की मरम्मत के बाद मलबा बीच सड़क पर ही छोड़ दिया गया। इसी बीच तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार की बाइक मलबे से टकरा गई और वह बीच सड़क पर गिर पड़ा।

गनीमत यह रही कि युवक ने हेलमेट पहन रखा था और घटनास्थल के पास कोई भारी वाहन मौजूद नहीं था, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायल युवक को उठाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया।
स्थानीय लोगों और राहगीरों का कहना है कि जुस्को कर्मियों की लापरवाही से इस तरह की घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं। लोगों ने मांग की है कि मरम्मत कार्य के बाद सड़क पर छोड़े गए मलबे को जल्द से जल्द हटाया जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।