HomeJharkhand NewsJMM विधायक लोबिन हेम्ब्रम और BJP विधायक जेपी पटेल की विधायकी रद्द...

JMM विधायक लोबिन हेम्ब्रम और BJP विधायक जेपी पटेल की विधायकी रद्द : दल-बदल मामले में लिया गया फैसला

झारखंड में दल-बदल मामले में दो विधायक लोबिन हेम्ब्रम और जेपी पटेल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए विधायकी रद्द कर दी गई है
बता दें कि दोनों विधायक संविधान की 10 वीं अनुसूची के तहत दल-बदल मामले में दोषी पाये जाने के बाद बोरियो से JMM विधायक लोबिन हेम्ब्रम और मांडू से BJP विधायक जेपी पटेल की विधायकी चली गयी है।

जानकारी दें दें कि दो दिनों तक लगातार सुनवाई के बाद झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसके बाद दोनों विधायकों की सदस्यता रद्द करने का फैसला सुनाया गया। न्यायाधिकरण ने दोनों की विधानसभा सदस्यता को समाप्त कर दिया है। यह आदेश 26 जुलाई से लागू होगा।

गौरतलब है कि JMM विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी पार्टी के खिलाफ राजमहल से लोकसभा का चुनाव लड़ा और अपने ही JMM प्रत्याशी विजय हांसदा के खिलाफ मैदान में खड़े हो गये थे जिसके बाद JMM अध्यक्ष शिबू सोरेन ने लोबिन हेम्ब्रम को पार्टी से निलंबित करते हुए दल-बदल की शिकायत दर्ज करायी थी।

वहीं BJP विधायक जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल हो गये और उसके बाद हजारीबाग से चुनाव के मैदान में खड़े हो गये। जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने जेपी पटेल के खिलाफ दल-बदल की शिकायत दर्ज करायी थी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular