पुराने कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित, प्रथम राष्ट्रपति की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाने का फैसला

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : पुराने कोर्ट परिसर के हॉल में शनिवार को अधिवक्ताओं की एक आम सभा आयोजित की गयी। दोपहर 2 बजे से आयोजित इस बैठक में वरीय अधिवक्ता और नोटरी पब्लिक डीएन सिंह मुख्य अतिथि थे। उनके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजकमल मिश्रा के साथ सम्मानित सदस्य के रूप में वरीय अधिवक्ता परमपति भगत जी उपस्थित रहे। लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया। आम सभा में सर्वप्रथम संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर सभी अधिवक्ताओं ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बैठक में आगामी 3 दिसंबर 2023 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने ताली बजाकर इसका स्वागत किया और सभी अधिवक्ताओं ने अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अक्षय कुमार झा, नवीन प्रकाश, अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, रमन जी ओझा, भवेश कुमार, सुधीर कुमार पांडे, संजीव कुमार झा, विनोद कुमार, रणजीत राम, आरएस शर्मा, आईजे मुखर्जी, रविंद्र कुमार, बालेश्वर प्रसाद, संजय कुमार, नीरज कुमार, विद्युत नंदी, आशीष दत्त, रंजन प्रसाद, राकेश गोस्वामी, महेश शर्मा, केशव कुमार सिंह सहित 50 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *