Homeविदेशबढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण फिलिस्तीन में 30 दिनों के आपातकाल की...

बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण फिलिस्तीन में 30 दिनों के आपातकाल की घोषणा

मिरर मीडिया : कोरोना संक्रमण को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल फिलिस्तीनी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आपातकाल लगा दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने वेस्ट बैंक में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए 30 दिनों के आपातकाल की घोषणा की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीनी क्षेत्रों में कोरोनावायरस मामले सामने आने के बाद पहली बार मार्च 2020 में आपातकाल की स्थिति घोषित की गई थी।

गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह तक, फिलिस्तीन ने महामारी शुरू होने के बाद से कुल 619,519 कोविड-19 मामले और 5,396 मौतें दर्ज की हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular