Home#26 जनवरीनई दिल्लीदिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट...

दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराया

डिजिटल डेस्क, मिरर मीडिया: विशाखापटनम के डॉ. वाई.एस. राजाशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक अंदाज में हराया। दिल्ली ने 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 9 विकेट खोकर 211 रन बनाए और 1 विकेट से जीत दर्ज की।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। टीम की ओर से निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ 30 गेंदों में 75 रन बनाए, जबकि मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली। दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 2 विकेट लिए।

दिल्ली कैपिटल्स के लक्ष्य का पीछा करते समय शुरुआत लड़खड़ाती रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम को संभाला। आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि विप्रराज निगम ने 15 गेंदों में तेजतर्रार 39 रन बनाए। लखनऊ के गेंदबाजों में दिग्वेश सिंह ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं शार्दूल ठाकुर ने 2 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से जीत हासिल कर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular