6 दिनों की ED कस्‍टडी में भेजे गए Delhi CM Arvind Kejriwal : लंबी बहस के बाद कोर्ट ने 28 मार्च तक भेजा रिमांड पर

KK Sagar
4 Min Read

𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. : दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली है। ED द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान ED ने कोर्ट से 10 दिनो की रिमांड की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal को 6 दिनों की ED रिमांड पर भेज दिया।

ED के कस्टडी में ही बीतेगी Delhi CM Arvind Kejriwal की होली

बता दें कि अब कोर्ट द्वारा दिये गए फैसले के बाद Delhi के CM Arvind Kejriwal की होली ED के कस्टडी में ही बीतेगी और 28 मार्च को दोपहर दो बजे फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी दे दें कि CM केजरीवाल की रिमांड की मांग करते हुए ED की तरफ से कोर्ट रूम में कहा गया कि मनी ट्रेल को छुपाने के लिए भारी मात्रा में इलेक्‍ट्रानिक साक्ष्‍यों को मिटाया गया, ताकि उन्‍हें कोई नहीं पकड़ सके। कई मोबाइल को भी नष्‍ट कर दिया गया। CM Arvind Kejriwal पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Delhi CM Arvind Kejriwal के तरफ से पेश हुए 3 वकील ने कस्‍टडी का किया था विरोध किया

बता दें कि Delhi CM Arvind Kejriwal को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्‍ली की राउस एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया गया था जहाँ ED ने 10 दिन की रिमांड की मांग की थी। वहीं, सीएम की तरफ से पेश हुए 3 वकील अभिषेक मनु सिंघवी, विक्रम चौधरी और रमेश गुप्‍ता ने कस्‍टडी का विरोध किया था।

Delhi CM Arvind Kejriwal ने जांच में नहीं किया सहयोग इसलिए कस्‍टडी में लेकर पूछताछ की जरूरत

ED ने कोर्ट को बताया कि नई की शराब नीति में साउथ ब्‍लॉक को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया था। और Delhi CM Arvind Kejriwal इस षड़यंत्र के किंग-पिन हैं। ED की तरफ से कोर्ट को बताया कि 9 समन भेजने के बावजूद भी सीएम ने जांच में सहयोग नहीं किया। यही वजह है कि उन्‍हें कस्‍टडी में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है। गोवा चुनाव की फंडिंग को लेकर दिल्‍ली शराब नीति में बदलाव किया गया। कहा गया कि दिल्‍ली सरकार एक कंपनी की तरह काम कर रही है। इस नीति के माध्‍यम से ही गोवा चुनाव के लिए रुपयों का इंतजाम किया गया था।

Arvind Kejriwal को Delhi के CM पद से हटाने की HC में जनहित याचिका

इधर Delhi CM Arvind Kejriwalअरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए सुरजीत सिंह यादव की तरफ से हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति मामले में गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया। ईडी की ओर से गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने अभी तक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है। ऐसे में अब हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर का मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की है।

और भी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए जुड़े हमारे WhatsApp group channel से

[su_button url=”https://chat.whatsapp.com/Gw0IQy6bnUK4Z8FhhsJ3tI” target=”blank” style=”glass” background=”#ef422d” color=”#ffffff” size=”6″ text_shadow=”4px 4px 4px #000000″]Click and Join our WhatsApp group channel [/su_button]

ये भी पढ़े….

[su_posts posts_per_page=”3″ tax_operator=”NOT IN” order=”desc”]

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *