Homeराज्यDELHIDelhi क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 7 हजार किलो नकली मसाला : गिरोह...

Delhi क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 7 हजार किलो नकली मसाला : गिरोह कर रहा था खाद्द, सिट्रिक एसिड से नकली मसाला तैयार

Delhi पुलिस के क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल क्राइम ब्रांच ने नकली मसाला बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामला दिल्ली के करावल नगर का है।जहाँ स्थित मसाला बनाने वाली दो फैक्ट्ररियां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं।

प्रतिबंधित सामान, खाद्द सामग्री, और सिट्रिक एसिड से बनाया जा रहा था नकली मसाले

बताया जा रहा है कि ये गिरोह प्रतिबंधित सामान  खाद्द सामग्री, और सिट्रिक एसिड की मदद से नकली मसाले बना रहे थे। पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि इस इलाके में कुछ निर्माता और दुकानदार के अलग-अलग ब्रांडों के नाम पर मिलावटी मसाले बनाकर दिल्ली में बेचे जा रहे हैं।

Delhi में पकड़ाया नकली मसाला बनाने वाला गिरोह
Delhi में पकड़ाया नकली मसाला बनाने वाला गिरोह

पहले भी कर चुकी है दो फैक्ट्रियों में छापेमारी

वहीं, जानकारी मिलने के बाद इस मामले में क्राइम ब्रांच को पता करने के लिए कहा गया था। ज्ञात इसके बाद जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने 1 मई को करावल नगर क्षेत्र में दो फैक्ट्रियों में छापेमारी की। इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने दिलीप उर्फ बंटी और खुर्शीद मलिक को मौके से दबोच लिया। इस दौरान दिलीप मिलावटी हल्दी बना रहा था, जिसके लिए वह एसिड और दूसरी प्रतिबंधित चीजों का इस्तेमाल कर रहा था।

पूछताछ में दूसरी फैक्ट्री से भी एक युवक को पकड़ा

फिलहाल इन आरोपियों से मामले में पूछताछ की जा रही है। इन आरोपियों से पूछताछ कर क्राइम ब्रांच की टीम को ऐसी ही दूसरी फैक्टरी के बारे में पता चला, वहां पहुंचने पर क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने सरफराज नाम के एक युवक को पकड़ लिया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 7105 किलो तैयार किए गए नकली मसाले और करीब 15 टन माल किये बरामद

इस दौरान दोनों फैक्ट्ररियों में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 7105 किलो तैयार किए गए नकली मसाले और करीब 15 टन माल बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, यहां सड़ा हुआ बाजरा, सड़ा हुआ नारियल, धनिये के बीज, सड़े हुए बेर, लकड़ी का बुरादा, सिट्रिक एसिड, कलर केमिकल और 2 बड़ी प्रोसिंस मशीनें भी बरामद की हैं। वहीं, आरोपियों ने बताया कि वे नकली मसाले बनाकर दिल्ली के सदर बाजार, खारी बावली जैसे बाजारों में बेचते थे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular