प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज से पूर्वोतर का दौरा शुरू हो रहा है। पीएम मोदी 13 से 15 सितंबर के बीच पूर्वोत्तर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह मणिपुर भी जाएंगे। वह अपने तीन दिन के दौरे में 71,850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब उन्हें मणिपुर में नहीं जाने पर विपक्ष की लगातार आलोचना हो रही है। दरअसल, कुकी और मैतेई समुदाय के बीच दो साल पहले मणिपुर में हिंसा भड़की थी। इस हिंसक झगड़े में 260 से ज्यादा से लोगों की जान चली गई थी और हजारों लोग विस्थापित हुए थे।

हिंसा के बाद पहली बार पीएम का दौरा
मणिपुर साल 2023 से जातीय हिंसा की आग में धधक रहा है। मोदी के मणिपुर दौरे पर देश की नजर है। पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम है। हिंसा के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य पहुंच रहे हैं। वहां न सिर्फ लोगों से मिलेंगे बल्कि हजारों करोड़ की विकास योजनाओं का तोहफा भी देंगे। यह दौरा न सिर्फ विकास योजनाओं की शुरुआत का प्रतीक होगा, बल्कि शांति और भरोसे की बहाली का भी संकेत माना जा रहा है। खास बात यह है कि इस बार मैतेई और कुकी दोनों समुदाय एक साथ प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं।
मणिपुर को देंगे 8,500 करोड़ रुपये की सौगात
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को पीएम मिजोरम की राजधानी आइजोल में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें बैराबी-सैरंग नई रेल लाइन का उद्घाटन शामिल है, जो मिजोरम को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी। यह परियोजना राज्य में परिवहन और व्यापार को बढ़ावा देगी। इसके बाद पीएम मणिपुर जाएंगे, जहां वे 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जो शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से जुड़ी हैं।
मणिपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मणिपुर सरकार ने चुराचंदपुर पीस ग्राउंड और कांगला फोर्ट इम्फाल में बड़े बिलबोर्ड लगवाए हैं। जनता के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं कि वे चाबियां, पेन, पानी की बोतलें, बैग, रुमाल, छाता, लाइटर, माचिस जैसी चीजें ना लाएं। इसके अलावा, बच्चों (12 साल से कम उम्र के) और बीमार व्यक्तियों को कार्यक्रम स्थल पर नहीं लाने की भी सलाह दी गई है। चुराचंदपुर जिले में एयर गन पर पहले ही रोक लगाई गई थी। इम्फाल और चुराचंदपुर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह कड़ी कर दी गई है।
भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे
मणिपुर के बाद 14 सितंबर को पीएम असम की राजधानी गुवाहाटी में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे। इस मौके पर वे 18,350 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये असम के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को गति देंगे। इसके बाद पीएम कोलकाता में 16वीं संयुक्त कमांडरों की कॉन्फ्रेंस-2025 का उद्घाटन करेंगे, जहां सशस्त्र बलों की रणनीतिक तैयारियों पर चर्चा होगी।

