दिल्ली मेट्रो में सफर करना सोमवार से महंगा हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने करीब आठ साल बाद किराए में बढ़ोतरी की है। यह बदलाव 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से लागू हो गया है और यात्री अब नए किराये चुका रहे हैं।
किराया 1 से 4 रुपये तक बढ़ा

सामान्य मेट्रो लाइनों पर दूरी के अनुसार किराए में 1 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिक बोझ
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सफर करने वालों के लिए किराए में अधिकतम 5 रुपये तक की वृद्धि की गई है।
आठ साल बाद बढ़े किराये
डीएमआरसी के मुताबिक यह फैसला परिचालन लागत और यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए लिया गया है। किराए में पिछली बार वृद्धि करीब 8 साल पहले की गई थी, इसलिए अब यह बदलाव आवश्यक माना गया।
हालांकि, रोज़ाना मेट्रो से सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए यह बढ़ोतरी उनकी जेब पर बोझ डाल सकती है।