गांधी ने भारतीय चुनाव आयोग पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए ‘वोट चोरी’ कर रहा है। यही नहीं, उन्होंने कहा है कि उनके पास इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है। संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के मामले में ये बात कही।

हमारे पास जो है, वो एटम बम है-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहले ही कई मौकों पर बोला है कि वोट चोरी हो रही है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारे पास इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है। जल्द ही पूरे देश को इसके बारे में पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है। हमें मध्य प्रदेश, लोकसभा चुनाव में हमें शक था और महाराष्ट्र में वो थोड़ा आगे गया। एक करोड़ मतदाता जोड़े गए थे। इसके बाद हमने अपनी ही जांच की और उस जांच में जो मिला है, वो एटम बम है।
रिटायर भी हो जाए, तब भी छोड़ेंगे नहीं-राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक जो भी इस काम में शामिल है, हम आपको नहीं छोड़ेंगे। आप भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं और यह देशद्रोह से कम नहीं है। आप जहां कहीं भी रहें, भले ही आप रिटायर हो जाएं, हम आपको ढूंढ निकालेंगे।
बिहार एसआईआर को लेकर संसद तक हंगामा
बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर का विपक्ष द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है। इस मुद्दे पर संसद में भी काफी हंगामा जारी है। विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है। विपक्ष इस प्रक्रिया को वोटों की चोरी बताकर खारिज कर रहा है। वहीं चुनाव आयोग इसे अवैध मतदाताओं को वोटर लिस्ट से हटाने की कवायद बता रहा है। फिलहाल इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।