जमशेदपुर : चर्च स्कूल बेल्डीह बिष्टुपुर प्रबंधन द्वारा 6 से 8 क्लास के बच्चों का ऑनलाइन क्लास कराने की मांग को लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ ने आज जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और आवश्यक कार्रवाई की मांग की। संघ का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण भारत सरकार व झारखंड सरकार द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के कारण बंद पड़े निजी स्कूलों में अब कक्षा 06 से 08 के छात्रों का पठन-पाठन को ध्यान में रखते हुए रखते हुए भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देश के साथ कक्षाओं का संचालन करने के आदेश दिए है। इसके अलावा स्कूली शिक्षा विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय) झारखंड सरकार ने पूर्व की भांति ऑनलाइन माध्यम से भी कक्षाओं के संचालन के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद चर्च स्कूल बेल्डीह बिष्टुपुर में क्लास 06 व उससे उपर की कक्षाओं में पढ़ने वाले 60% बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। ऐसे स्कूल नहीं आ रहे इन बच्चों के लिए चर्च स्कूल, बेल्डीह द्वारा ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था नहीं रखी गई है। इसकी शिकायत स्कूल के अभिभावकों द्वारा संघ के समक्ष रखी गई है। अभिभावकों द्वारा यह भी बताया गया कि स्कूल में wifi की व्यवस्था भी नहीं रखी गई हैं। जमशेदपुर अभिभावक संघ अभिभावकों की शिकायत को डीएसई के समक्ष रखते हुए मांग की है कि चर्च स्कूल बेल्डीह बिष्टुपुर में स्कूल नहीं आ रहे बच्चों के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था शुरू करने का आदेश दे जिससे इन बच्चों की शिक्षा में ठहराव न आए।